Akanksha Form Apply 2023 Apply Online Direct Link

Akanksha Form Apply 2023 Apply Online Direct Link , Jac Board Akanksha Form Apply 2023, Akanksha Result 2023 Download , Akanksha Admit Card 2023

हेल्लो नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सभी लोगो का सवागत है अगर आप भी चाहते है फ्री में मेडिकल इंजीनियरिंग और CLAT का तैयारी करना तो आप इस पोस्ट को ध्यान से अनत तक जरुर पढ़े इस पोस्ट में पुरे विस्तार से आपको सारी बाते बताई जाएगी की आप फ्री में कैसे CLAT मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर सकते है |

दोस्तों सबसे पहले आप यह जान लीजिये की आप ये तैयारी कैसे कर पाएंगे | आपको आकांक्षा 40 के बारे में तो मालूम ही होगा अगर आप नहीं जानते है तो जान लीजिये आकांक्षा 40 एक इंस्टिट्यूट है जिससे आप ये मेडिकल इंजिनियरिंग और CLAT की तैयारी बिलकुल मुफ्त में कर सकते है 

इस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने के लिए आपको एक COMPETETIVE EXAM देना होता है जिसके बाद आप CLAT मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी बिलकुल मुफ्त में कर सकते है | यह परीक्षा हर साल झारखण्ड बोर्ड दवरा आयोजित की जाती है |

JAC आकांक्षा परीक्षा आवेदन 2023: झारखंड अधिविध परिषद (JAC) रांची द्वारा आयोजित मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा CLAT संस्थानों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए राज्य सरकार द्वारा कोचिंग हेतु संचालित आकांक्षा (Akanksha) केंद्रों में नामांकन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना आवेदन प्रपत्र परिषद के वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 18 फरवरी से 11 मार्च 2023 तक भर सकेंगे। इस परीक्षा से संबंधित सभी दिशा निर्देशक नीचे दिया गया है।

इस फॉर्म को वह सभी विधार्थी भर सकते है जो क्लास 10वी में पढ़ते है और 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में सामिल होने वाले है और बहुत सारे विधार्थी इसमें पार्टीसिपेट करते है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है की आप किस प्रकार से इसमें पार्टीसिपेट कर सकते है आपको किस प्रकार से फॉर्म FILL UP करना है 

JAC आकांक्षा परीक्षा आवेदन से संबंधित मुख्य जानकारी। 

  • केवल वैसे उम्मीदवार जो वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे आकांक्षा 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • आकांक्षा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को भरने से पहले उम्मीदवार कक्षा 10वीं परीक्षा 2023 के रोल नंबर और रोल कोड अपने पास रखें। 
  • आकांक्षा 2023 आवेदन फॉर्म भरने के बाद, कृपया भरे हुए आवेदन फॉर्म को प्रिंट करना न भूलें। 
  • उम्मीदवार अपने मैट्रिक परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), दिव्यांग प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) की फोटोकॉपी के साथ प्रिंटेड एप्लीकेशन फॉर्म को जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करना होगा। 
  • आकांक्षा 2023 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी मुद्दे के लिए, कृपया jac.form.helpdesk@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।

दोस्तों इस वर्ष भी फॉर्म FILL UP होना सुरु हो गया है 16 फरवरी 2023 को जारी हुआ सूचना को एक बार हम आपके समक्ष रखते है

झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL, RANCHI : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा केन्द्र में नामांकन हेतु प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचना विज्ञप्ति संख्या - 13/2023 

एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि भारत सरकार या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल महाविद्यालयों तथा CLAT में प्रवेश की तैयारी हेतु झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा केन्द्र में नामांकन के लिए प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस निमित्त स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से निदेशित किया गया है कि उक्त परीक्षा के लिए अधिक-से-अधिक छात्र / छात्राओं के आवेदन प्राप्त किए जायें। प्राप्त विभागीय निदेश के आलोक में आकांक्षा परीक्षा के लिए आवेदन प्रपत्र भरने की तिथि वैसे छात्र / छात्राओं के लिए, जो माध्यमिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित हो रहे हैं और जिनका प्रवेश पत्र परिषद् द्वारा निर्गत किया जा चुका है। उनके लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने की तिथि निम्नवत् रूप से निर्धारित की जाती हैं। 

ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र परिषद के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/ jac/ के माध्यम से दिनांक 18.02.2023 से 28.02.2023 तक आमंत्रित किए जायेंगे। 

नोट:- सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने जिले के सभी संबंधित विद्यालयों से कम- से-कम 15 मेधावी छात्र / छात्राओं (इंजीनियरिंग - 05, मेडिकल 05, CLAT-05) को आकांक्षा कार्यक्रम हेतु आवेदन प्रपत्र भरवाना सुनिश्चित करेंगे। 

अध्यक्ष के आदेश से, ह. /- (महीप कुमार सिंह) सचिव, झारखण्ड अधिविद्य परिषद्, राँची ।


दोस्तों इस नोटिस को पढ़ने के बाद अब आप फॉर्म को कैसे अप्लाई करेंगे यह आप जन गए है मगर आपको इस पोस्ट के अंत में कुछ लिंक प्रोविडे किया गया है जिसके माध्यम से आप आसानी से फॉर्म अप्लाई करने के बारे में जानेगे |
एक आवेश्येक सुचना और भी है अब आपका परीक्षा का जो डेट है उसको बाधा दिया गया है | उसके लिये 1 मार्च को झारखण्ड बोर्ड दवारा एक और नोटिस जारी किया गया है जिसको आप देख लीजिये

IMPORTANT DATE FOR APPLY 2023
1.ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 18/02/2023
2.ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि11/03/2023


 IMPORTANT LINK

Apply Online (आवेदन करें)

Click here
(Now Available)

Date Extended Notice

Click here

Download Aakanksha Notification

Click here

JAC Akanksha Time Table

Click here

JAC Akanksha Model Paper 2022 [Download]

Click here

Akanksha Exam Admit Card [Download]

Click here

Akanksha Exam Result 2023

Click here

Akanksha Exam Result 2022

Click here

Official Website

Click here

Hello everyone, I am Abhay Kumar from Jamshedpur. And welcome you to this website. You all can download study related notes, PDF, videos etc. here. I always keep writing some new study related articles on this website. Which is very beneficial for your study.