Jac Board Class 10th 5-Set Model Question Paper 2023 ऐसे करे फटाफट डाउनलोड

Jac Board Class 10th 5-Set Model Question Paper 2023 ऐसे करे फटाफट डाउनलोड, Jac Board Important Question Paper 2023, Model Question Paper 2023

Jac Board Class 10th 5-Set Model Question Paper 2023 : नमस्कार दोस्तों आज आपका फिर से स्वागत है एक नये पोस्ट में इस पोस्ट में हमलोग जानेगे की आप किस प्रकार से Jac Board Class 10th 5-Set Model Question Paper 2023 को डाउनलोड कर सकते है दोस्तों जैसा की आप जानते है झारखण्ड बोर्ड रांची दवरा भी 5 सेट मॉडल क्वेश्चन पेपर जारी किया गया था और अब उपयुक्त कोडरमा जिला प्रशाशन दवरा भी 5 सेट मॉडल पेपर का जारी किया गया है ताकि मेट्रिक में पढ़ने वाले सभी विधार्थियों का रिजल्ट अच्छा हो सके |

दोस्तों में आपको बता दू की अगर आप दोनों मॉडल पेपर को पूरा सोल्वे कर देते है तो आपका रिजल्ट बहुत ही अच्छा होने वाला है झारखण्ड अकादमिक कॉन्सिल और जिला प्रशाशन कोडरमा दवारा जारी किया गया दोनों मॉडल पेपर नए पाठ्यकर्म पर आधारित है | यह सभी मॉडल पेपर आपको जरुर से जरुर सोल्वे करना चाहिए |

इस बार मेट्रिक में पढने वाले विधार्थियों के लिए अच्छे नंबर पाने का जबरदस्त मौका है दोस्तों आपको यह मॉडल पेपर कहा से डाउनलोड करना है और कैसे तैयारी करना है सारी जानकारी आपको आज के इस पोस्ट में देखने को मिलेगा | 

जैसा की आप जानते है इस बार झारखण्ड बोर्ड दवरा मैट्रिक की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई है साथ में इस बार आपका परीक्षा दोनों प्रकार से होगा जैसे की ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव पिछले वर्ष मेट्रिक की परीक्षा दो टर्म में ली गई थी उसी प्रकार इस वर्ष भी आपका परीक्षा दो टर्म होने वाली थी लेकिन अंत में निर्णय लिया गया की इस वर्ष परीक्षा एक ही टर्म में होगा लेकिन बचो से दोनों प्रकार से क्वेश्चन पूछा जायेगा जैसे की पिछले वर्ष टर्म 1 की परीक्षा में केवल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछा गया जबकि टर्म 2 में सब्जेक्टिव पूछा गया था |

दोस्तों आप यह सभी मॉडल प्रश्न पत्र को आशानी से कर सकेंगे डाउनलोड और अपनी परीक्षा की तैयारी को बना सकेंगे और बेहतर | और हमारी टीम पूरी कोशिश करेगी कि आपको मॉडल प्रश्न पत्र का सलूशन खोजने के लिए बहुत ज्यादा भटकना न पड़े इसलिए अपना पूरी कोशिश करेंगे कि आप जल्द से जल्द पूरी मॉडल प्रश्न पत्र का सलूशन इस वेबसाइट के माध्यम से आपको उपलब्ध करवा सकें

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि यह मॉडल प्रश्न पत्र प्रोजेक्ट रेल के तहत सभी विषयों का 5-5 सेट जारी किया गया है कोडरमा जिला प्रशासन के द्वारा और आज के इस मॉडल प्रश्न पत्र को आप किस प्रकार से कर सकेंगे आसानी से डाउनलोड की सारी जानकारी आपको बताया गया नीचे में  | मॉडल प्रश्न पत्र  डाउनलोड करने से पहले आप कुछ कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों को जरूर से जरूर पढ़ ले 

कोडरमा जिला के डीसी महोदय का छात्र छात्राओं को संदेश


परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन एवं परीक्षा का भय पूरी तरह से समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन ने प्रोजेक्ट RAIL और स्वस्थ शैक्षणिक माहौल के लिए प्रोजेक्ट IMPACT के माध्यम से तनावमुक्त एवं प्रसन्नतादायक गतिविधियों से पूरे वर्ष आपके विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य पूरा करवाया है। हम सभी को ज्ञात है आगामी 20 मार्च 2023 से बोर्ड की परीक्षा आयोजित होगी। ऐसे समय में छात्र छात्राएँ जितने अधिक प्रश्नों का अभ्यास करेंगे उनके लिए उतना ही लाभप्रद होगा। जिला प्रशासन एवं शिक्षकों के सहयोग से जैक बोर्ड के पैटर्न पर आधारित अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्नों के चार से पाँच मॉडल सेट कक्षा 10 हेतु (सभी महत्वपूर्ण विषयों के) आप सभी को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आप सभी से मॉडल सेट के प्रश्नों पर पूरी ईमानदारी से अभ्यास करने की आशा करता हूँ। ताकि बोर्ड परीक्षा में कोडरमा जिला पूर्व वर्ष की भाँति पूरे झारखण्ड में अव्वल आये एवं इस वर्ष शत-प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हों।

दोस्त संपूर्ण जानकारी मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड करने का नीचे में दिया गया है साथ में मॉडल प्रश्न पत्र को डाउनलोड करने का लिंक भी एक्टिव है आपके यहां से आसानी से कर सकेंगे अपना मॉडल प्रश्न पत्र डाउनलोड सो प्लीज डाउनलोड कर लीजिए और अपने दोस्तों के बीच इस पोस्ट को जरूर से जरूर शेयर कीजिए

SUBJECT DOWNLOAD PDF
Hindi Set 1-5 Click Here
English Set 1-5 Click Here
Math Set 1-5 Click Here
Science Set 1-5 Click Here
Social Science Set 1-5 Click Here



Hello everyone, I am Abhay Kumar from Jamshedpur. And welcome you to this website. You all can download study related notes, PDF, videos etc. here. I always keep writing some new study related articles on this website. Which is very beneficial for your study.