Jac Board Model Question Paper 2023 कब होगा जारी कहा से कर पाएंगे डाउनलोड यहाँ जाने पूरी जानकारी
Jac Board Model Question Paper 2023 कब होगा जारी कहा से कर पाएंगे डाउनलोड यहाँ जाने पूरी जानकारी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल : नमस्कार दोस्तों नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनये इस पोस्ट में आप जानेगे की झारखण्ड बोर्ड मॉडल पेपर कब जारी करेगा | जैसा की आप जानते है इस बार आपक परीक्षा 1 टर्म में ली जाएगी पहले दो टर्म में लेने की बात थी तब मॉडल पेपर 2 टर्म के सिलेबस के अनुसार तैयार किया गया था मगर जब 2 टर्म में परीक्षा लेने का निर्णय कैंसल किया गया और एक टर्म में परीक्षा ले ने की बात हुई तब आपका पुरे सिलेबस के अनुसार मॉडल पेपर बनाने का आदेश झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद को दिया गया | फिर से आपके पुरे सिलेबस के अनुसार आपका मॉडल पेपर तैयार करने में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद लग गया | उसके बाद आपको टाइम टाइम पर अपडेट मिलता रहा की आपका मॉडल पेपर कैसा होगा आपको पता है की आपका मॉडल पेपर में पुराने साल का क्वेश्चन पेपर छापा होगा जिससे आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले भी सवाल होगे | और में आपको बता दू की आपके मॉडल पपेर में जो सवाल होते है उसी से आपके बोर्ड परीक्षा में क्वेश्चन पूछे जायेंगे | पिछले साल भी बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले बहुत सरे क्वेश्चन मॉडल पेपर से आया था | तो हम आपसे अनुरोध करेंगे की आप जब तक मॉडल पेपर नहीं आप जाता तब तक पिछले साल के क्वेश्चन पेपर से तैयारी जारी रखिये | अगर आपके पास पिछले साल का क्वेश्चन पपेर नहीं है तो आप निचे कमेंट कर सकते है आपको प्रोविडे करवा दिया जायेगा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल |
मॉडल पेपर कब आएगा
दोस्तों खबरों की माने तो झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारियां को लेकर जिला स्तर पर मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किये जा रहे हैं. उक्त मॉडल प्रश्न पत्र को तैयार करने के बाद उसे उपायुक्त विजया जाधव के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. वहां अप्रूवल मिलने के बाद 10 जनवरी से उक्त मॉडल प्रश्न पत्र के जरिये तैयारी करवायी जायेगी. मैथ के मॉडल प्रश्न पत्र में कुछ बदलाव करने हैं. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिला स्तर पर सभी विषयों के पांच-पांच मॉडल टेस्ट पेपर तैयार करवाया है. इसे पिछले एक माह से तैयार किया जा रहा था. बताया कि सभी स्कूल में विद्यार्थियों को 10 जनवरी से नियमित रूप से मॉडल प्रश्न पत्र के आधार पर तैयारी करवायी जायेगी..
दोस्तों खबरों को विस्तार से जानने के लिए आप निचे दिए गए विडियो को देख सकते है और इस पारकर के डेली अपडेट पाने के लिए आप इस वेबसाइट पर डेली विजिट करे साथ में आपके बहुत बहुत धन्यवाद कि आपने पूरी पोस्ट पढ़ी |
दोस्तों जैसा की आप जानते है इस वेबसाइट पर पढाई के रिलेटेड डेली कुछ नया चीजे अपलोड की जाती जो आपके लिए महत्पूर्ण होती है इस वेबसाइट पर जॉब रिलेटेड नया अपडेट में हमेसा अपलोड किया जाता है दोस्तों अगर आपको किसी सवाल में डाउट हो तो क्वेश्चन हमारे साथ जरुर सेंड किजिये गा | हम उसका सलूशन जल्द से जल्द देने का कोसिस करेंगे |
Join the conversation