Jac Board Class 8th Registration Form 2023 Fill Up Complete Registration Form
नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों और आज की इस पोस्ट में हम आपको क्लास 8 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना सिखाएंगे आप किस प्रकार से बिना गलती किए आप अपने पूरे रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर सकते हो | साथ में आपको मैं यह भी बताऊंगा की क्या फॉर्म को कहां से डाउनलोड कर सकते हो |
दोस्तों जानकारी के कम अभाव के कारण बहुत से विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते तो है लेकिन कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान की भरपाई करना पड़ता है आप भी अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म बिना गलती की पूरी तरह सही सही भरना चाहते हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढेंगे और पुरे प्रोसेस को अच्छी तरह से जानेंगे |
दोस्तों जैसा कि आपको पता है झारखंड बोर्ड में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए क्लास 8 का 2023 परीक्षा के लिए स्टेशन फॉर्म फिल अप होना शुरू हो गया है और आपको भी अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल अप करना जरूरी होगा आपको अपने स्कूल से आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दे दिया जाएगा और उसको आपको भरकर उस स्कूल में उसको सबमिट करना होता है |
क्या है पूरी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
दोस्तों मैं आपको एक और बात बता दूं कि आप जो हार्ड कॉपी मतलब नॉर्मल सा पेज में अपना नाम दर्ज करते हो या आप जो भी जानकारी भरते हो उसको आपकी स्कूल द्वारा ऑनलाइन झारखंड बोर्ड सबमिट किया जाता है तब जाकर आप का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट होता है तो आपको अपनी जो पेपर में जानकारी देनी है वह किस प्रकार से देनी है और किस प्रकार से सही जानकारी देनी है उस सारी बातें आज के इस पोस्ट में जानेंगे |
यह गलती नहीं करना है आपको
ऐसे भी बहुत सारे विद्यार्थी होते हैं जो पेपर मिला मतलब जैसे कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म उनको मिला और उस पर वह अपना जानकारी भरना शुरू कर देते हैं लेकिन उनको यह बात पता नहीं होती कि इस जानकारी को वह किस प्रकार से उस पर भरेंगे साथ में किस कलर का इस्तेमाल करेंगे किस कलम का इस्तेमाल करेंगे और सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी |
किस तरह के कलर से फॉर्म फिल -अप करे और कैसे भरे फॉर्म
देखिए जब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलता है तो फॉर्म के ऊपर साफ-साफ लिखा रहता है कि इस फॉर्म को ब्लैक बॉल पॉइंट पेन से भरना है इसका मतलब यह होता है कि आपके पास जो कलम हो काला कलर का हो कलम इस्तेमाल कीजिए और साथ में वह बॉल पॉइंट पेन होना चाहिए मतलब जेल पेन से आप इसको नहीं भर कर सकते हो | दूसरी बात के इस जानकारी को ना हीं हिंदी में भर सकते हो और ना ही अंग्रेजी का छोटी अक्षर में आप जो भी जानकारी दोगे वह बड़ी-बड़ी शब्द में कैप्टल अल्फाबेट का इस्तेमाल करोगे |
आपको मै अब स्टेप बाई स्टेप पुरे फॉर्म को भरने के लिए बता रहा हु तो आप से अनुरोध है की आप पुरे स्टेप ध्यान पूर्वक पढ़े| और समझे अगर फिर भी कोई उलझन है तो आपको मैं नीचे में एक विडियो लिंक शेयर किया हु आप उसे जरुर देख लीजियेगा
स्टेप 1: अब दोस्तों हम लोग इस फॉर्म को भरना शुरू करते हैं जैसे कि आप फॉर्म ऊपर देख पा रहे हो लिखा हुआ है जेक स्कूल कोड इसमें आपको अपने स्कूल से के द्वारा दिया गया कोड को दर्ज करना है आपको अगर स्कूल का कोड आपको नहीं मालूम है तो आप इसको ब्लैंक छोड़ दो साथ में आपका स्कूल का नाम यहां पर लिखना है तो अपना स्कुल का नाम कैप्टल वर्ड में कुछ इस प्रकार से लिख सकते हो जैसे मान लो कि स्कूल का नाम है सरस्वती विद्या मंदिर जमशेदपुर
स्टेप 2: यहां पर देख रहे हो कि यहां पर सिरिअल नंबर 1 में लिखा हुआ Name of the student यहां पर आपको अपना नाम दर्ज करना है जैसे मान लो आपका नाम है अभय कुमार तो आपको कुछ इस प्रकार से लिखना है ABHAY KUMAR सभी वर्ड कैपिटल होना चाहिए |
स्टेप 3: सीरियल नंबर 2 देखिये जहां लिखा हुआ है Date Of Birth यहां पर आपको अपना जन्मदिन दर्ज करना है जैसे मानो आपका जन्मदिन है 19 जनवरी 2008 तो उसको आप कुछ इस प्रकार से दर्ज करोगे 19-01-2008
स्टेप 4: 3. नंबर मैं आपसे जेंडर पूछा गया जिसमें अगर आप लड़का है तो Male सेलेक्ट कीजिएगा और लड़की है तो Female सिलेक्ट कीजिएगा उसको कुछ इस प्रकार से सेलेक्ट करना है
स्टेप 5: चार नंबर में आपसे Divyang के बारे में पूछा गया है अगर आप किसी प्रकार से Divyang कैटेगरी से बिलॉन्ग करते हो तो आप उस का चुनाव कीजिएगा अन्यथा आप None का चुनाव कीजिएगा
स्टेप 6: पांच नंबर में आपसे कास्ट के बारे में पूछा गया है इसमें आप अपना जाति जैसे कि मान लीजिए आप ST/SC हो या जनरल हो तो आप यहां पर अपना कास् सिलेक्ट कर लीजिएगा
स्टेप 7: छ: नंबर मैं आपसे Religons के बारे में पूछा गया है जिसका मतलब आपके धर्म के बारे में पूछा गया आप अपना धर्म का चुनाव कीजिएगा ऐसे में यहां पर चुनाव किया हु
स्टेप 8: सात: नंबर मैं आपसे Nationality के बारे में पूछा गया है अगर आप भारत से हो तो आप पर INDIAN सेलेक्ट किजिएगा अन्यथा आप OTHER सेलेक्ट कर लीजिएगा
स्टेप 9: आठ नंबर मैं आपसे Student Aadhar Number मांगा गया है जिसमें आप अपना आधार कार्ड का आधार संख्या सही-सही भारियेगा कुछ इस प्रकार से जैसे मान लीजिए आपका आधार संख्या है 1111- 2222-3333 तब आप बॉक्स में कुछ इस प्रकार से फ्लिप कीजिएगा
स्टेप 10: नव(9) नंबर में Area दिया हुआ है इसमें दो आप्शन है एक Rural और दूसरा Urban देखिये Rural का मतलब होता है ग्रामीण क्षेत्र और Urban का मतलब होता है शहरी क्षेत्र आप जिस टाइप के क्षेत्र में रहते है उसको सेलेक्ट कीजियेगा
स्टेप 11: दस(10) नंबर में Mother's Name दिया हुआ है इसमें आपको अपनी माता का नाम अंग्रेजी में capiatal word में लिखना है |
स्टेप 12: ग्यारह(11) नंबर में Father's Name दिया हुआ है इसमें आपको अपने पिता का नाम अंग्रेजी में capital word में लिखना है |
स्टेप 13: बारह (12) नंबर में आपको अपना permanent Adress (स्थायी पता ) भरना है | मतलब की जहा आपका रहते हो | इसमें आपको अपना village (गाव ) का नाम अंग्रेजी में Capital में लिखना है | और अपना Block का Name \ No भरे |
स्टेप 14: तेरह(13) नंबर में आपको अपना District (जिला ) का नाम भरना है |
स्टेप 15: चौदह (14) नंबर में आपको अपना state ( राज्य ) नाम भरना है |
स्टेप 16: पन्द्रह (15) नंबर में आपको अपना Mobile No (मोबाइल नo ) भरना है जिससे अगर आपको Jharkhand Academy Council को आपको कुछ (information) देना हो तो वह आप से सम्पर्क कर ले |
स्टेप 17: सोलह (16) नंबर में आपको अपना E-mail ID भरना है ताकि जरूरत परने पर Jharkhand Academy council आपको e-mail कर दे |
स्टेप 18: सतरह (17) नंबर में अपना class का रोल नंबर भारियेगा |
स्टेप 19: अठारह (18) नंबर में आप अपने section दिया हुआ है अगर पता है तो भर दीजिये या खाली छोड़ दीजियेगा
स्टेप 20: उनीस (19) नंबर में आपको अगर Additional Subject लेना है तो चुनाव कीजिये या इसे खाली छोड़ दीजिये
Note:- अब आपको अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो रजिस्ट्रेशन फॉर्म पे लगा के और अपना सिग्नेचर करे के फॉर्म अपने स्कूल में सबमिट करना है |
Official Website | Click Here |
Class 8th Registration Form | Download Link |
Join Telegram | Click Here |
Join the conversation