जैव प्रक्रम Chapter 6 Science Class 10th MCQ Question With Answer

जैव प्रक्रम Chapter 6 Science Class 10th MCQ Question With Answer

जैव प्रक्रम : दोस्तों जो लोग Class 10th में है और अपने परीक्षा के लिये Most Important Question की तलाश में है मे उनको बता दू की आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है यहाँ में आपको class 10th से रिलेटेड Chapter 6 जैव प्रक्रम के कुछ ऐसे महत्पूर्ण क्वेश्चन के बारे में बताया हु जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही जयादा महत्पूर्ण हो सकती है | इन सारे क्वेश्चन का पीडीएफ आपको नीचे प्रोवाइड करवा दिया जाएगा साथ में इस क्वेश्चन का आंसर भी दिया गया है इस क्वेश्चन को लिखने के बाद इसका चार ऑप्शन दिया गया है कोई एक ऑप्शन सही है Show Answer पर क्लिक करके आप राइट आंसर देख सकते हो साथ में आपको वीडियो का लिंक दिया गया है जिसके कारण आपको अगर क्वेश्चन समझने में कठिनाई आ रही हो तो आप उस वीडियो से आप अपना समाधान प्राप्त कर सकते हो इसी प्रकार के बहुत सारे इंपोर्टेंट क्वेश्चन के लिए आप हमारे चैनल (BHARSHVA ACADEMY) पर विजिट कर सकते हो जिसका लिंक नीचे आपको दे दिया जाएगा चलिए फिर मिलते हैं एक टॉपिक के साथ नेक्स्ट पोस्ट में धन्यवाद

Biological Process : Friends, those who are in Class 10th and are looking for Most Important Questions for their exams, let me tell them that you have come to the right post, here you will get Class 10th related Chapter 6 Biological Process. I have told about some such important questions which can be very important for your examination. The PDF of all these questions will be provided to you below, along with the answer to this question has also been given. After writing this question, four options have been given, one option is correct, and you can see the correct answer by clicking on Show Answer. I have given you the link of the video, due to which if you are having difficulty in understanding the question, then you can get your solution from that video, for many similar important questions, you can visit our channel (BHARSHVA ACADEMY) You can whose link will be given below, let's meet again in the next post with a topic, thank you

जैव प्रक्रम


1.हाइड़ा में प्रजनन किस विधि से होता है ?
  1. द्विखंडन से
  2. मुकुलन से
  3. लैंगिक प्रजनन से
  4. इनमें से कोई नहीं

2. प्रकाश – संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है ।
  1. जल से
  2. CO2 से
  3. ग्लूकोज से
  4. डिक्टियोजोम से

3. कवक में पोषण की कौन – सी विधि है ?
  1. स्वपोषी
  2. मृतजीवी
  3. समभोजी
  4. इनमें से कोई नहीं

4.रक्त का थक्का बनाने में सहायक होता है
  1. लाल रक्त कोशिका
  2. श्वेत रक्त कोशिका
  3. रक्त विषाणु
  4. इनमें से कोई नहीं

5. भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
  1. उपचयन
  2. संयोजन
  3. अपचयन
  4. विस्थापन

6.ग्लूकोज कितने कार्बन से बना अणु है ?
  1. 3
  2. 6
  3. 5
  4. 4

7.पौधों में श्वसन किस भाग में होता है ?
  1. जड़ में
  2. तना में
  3. पत्तियों में
  4. प्रत्येक भाग में

8.मनुष्य में मुख्य श्वसन अंग कौन है ?
  1. ट्रैकिया
  2. नाक
  3. फेफड़ा
  4. क्लोम

9.प्रकाश – संश्लेषी अंग इनमें से कौन है ?
  1. स्टोमाटा
  2. पत्ती
  3. हरित लवक
  4. जड़

10.आमाशय में अनपचे भोजन को क्या कहते हैं ?
  1. चाइल
  2. काइम
  3. काइलोमाइक्रोन
  4. उपरोक्त सभी

11.शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है
  1. लार ग्रंथि
  2. आमाशय
  3. यकृत
  4. थायराइड

12.डेंगू उत्पन्न करनेवाला मच्छर किस तरह के जल में रहता है ?
  1. साफ जल
  2. गंदा जल
  3. खारा जल
  4. मृदु जल

13.मैग्नेशियम पाया जाता है ।
  1. क्लोरोफिल में
  2. लाल रक्त कण में
  3. वर्णीलवक में
  4. श्वेत रक्त कण में

14.पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है ?
  1. जड़
  2. तना
  3. पत्ता
  4. फूल

15.निम्नलिखित में कौन – सी बीमारी श्वसन तंत्र से संबंधित है ?
  1. डायरिया
  2. टी ० बी ०
  3. निमोनिया
  4. ( b ) और ( c ) दोनों

16. प्रकाश संश्लेषण की इकाई है
  1. ATP
  2. NADPH 2
  3. क्लोरोफिल अणु
  4. इनमें से कोई नहीं

17. फेफड़ा का आकार होता है :
  1. गोलाकार
  2. शंक्वाकार
  3. बेलनाकार
  4. अंडाकार

18. छोटी आंत भोजन के पाचन में निम्नलिखित में से किस रस की भूमिका होती है ?
  1. पित्त रस
  2. अग्न्याशयी रस
  3. आंत्र रस
  4. इनमें से सभी

19.जैव प्रक्रम के अन्तर्गत निम्न में से कौन आता है ?
  1. पोषण
  2. श्वसन
  3. उत्सर्जन
  4. इनमें से सभी

20. प्रोटोजोआ अवशिष्ट पदार्थों का निष्कासन कैसे करता है ?
  1. विसरण द्वारा
  2. परासरण द्वारा
  3. अवशोषण द्वारा
  4. निष्कासन द्वारा

21.लाल रक्त कोशिकाओं का कब्रगाह एवं ब्लड बैंक निम्न में से किसे कहा जाता है :
  1. यकृत
  2. प्लीहा
  3. हृदय
  4. आमाशय

22.प्रोटीन का पाचन होता है :
  1. ग्रास नली में
  2. आमाशय में
  3. ग्रसनी में
  4. अग्नाशय में

23. जल तथा लवणों का परिवहन हमेशा होता है :
  1. एकदिशीय
  2. द्विदिशीय
  3. बहुदिशीय
  4. इनमें से सभी

24. भोज्य पदार्थ का परिवहन किसके द्वारा होता है ?
  1. फ्लोएम द्वारा
  2. जाइलम द्वारा
  3. स्टोमाटा द्वारा
  4. इनमें से सभी

25. किण्वन के फलस्वरूप कितने ATP का निर्मण होता है ?
  1. 36
  2. 38
  3. 02
  4. 04

Hello everyone, I am Abhay Kumar from Jamshedpur. And welcome you to this website. You all can download study related notes, PDF, videos etc. here. I always keep writing some new study related articles on this website. Which is very beneficial for your study.